उत्कृष्ट के विद्यार्थियों को दिया तकनिकी प्रशिक्षण वर्धमान आईटीआई में एक दिवसीय आयोजन

उत्कृष्ट के विद्यार्थियों को दिया तकनिकी प्रशिक्षण
वर्धमान आईटीआई में एक दिवसीय आयोजन

मुलताई। उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को वर्धमान आईटीआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन के तहत तकनिकी प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कम्यूटर एवं इलेक्ट्रशियन विषय की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया। वर्धमान आईटीआई के संचालक अरूण यादव ने बताया कि उत्कृष्ट के  80 विद्यार्थियों को विषय विषेषज्ञों द्वारा कम्प्युटर एवं इलेक्ट्रिषियन विषय की बारिकियों से अवगत कराया। इस दौरान कम्प्युटर विषय कें छात्र-छात्राओं को टायपिंग की गति बढाने का प्रशिक्षण देने के साथ साथ कम्प्युटर की वर्तमान में उपयोगिता के बारे में बताया गया। साथ ही इलेक्ट्रिषियन विषय के विद्यार्थियों को विद्युत के कार्य, उसका संचालन, सुधार आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा कम्यूटर एवं इलेक्ट्रीशियन संबन्धित विभिन्न सवाल विषय विशेषज्ञों से किए गए। विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की उत्सुकता एवं शंका का समाधान किया गया।

 

Source : राकेश अग्रवाल व अक्षय सोनी

12 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]